प्रयागराज. यूपी में भाजपा सरकार में विकास कहीं खो गया है. विकास को खोजने की जरूरत है. हालांकि, भाजपा और उसके नेता डबल इंजन में तथाकथित विकास का राग अलापते हैं, लेकिन असलियत में विकास कहां है, ये तो भगवान ही जाने. डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने से थकते नहीं हैं. लेकिन अब उनके खोखले दावों और निकम्मे सिस्टम की पोल खुलती नजर आ रही है. ऐसा ही एक मामला स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय से आया है. जहां एक वृद्ध महिला की वार्ड के बाहर तड़प-तड़पकर मौत हो गई. उसके बाद बुजुर्ग महिला की लाश 2-3 दिन तक नग्न अवस्था में पड़ी रही. जिसकी वजह से लाश सड़ गई औऱ कीड़े लग गए.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारे बाप को निपटा दिया’, ताऊ की हत्या कर भतीजे ने दी बेटों को जानकारी, जानिए आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच…
बता दें कि मामला स्वरुप रानी नेहरू चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड के बाहर का है. लोगों का दावा है कि, वृद्ध महिला करीब 3 दिन से वार्ड के बाहर जमीन पर पड़ी थी. वह चल फिर भी नहीं पा रही थी. वह काफी कमजोर थी. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. जिससे उसकी मौत हो गई और उसकी लाश वार्ड के बाहर ही नग्न अवस्था में पड़ी रही. लाश से बदबू आने लगी थी और कीड़े भी रेंग रहे थे. वहीं बदबू आने के बाद लोगों ने मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी, जिसके बाद जिम्मेदार जागे. उसके बाद वृद्ध महिला की लाश को पीएम के लिए भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- भौकाल के चक्कर में फिर ‘भीतर’ जाओगे! रील के चक्कर में 3 युवक पहुंचे थे जेल, छूटने के बाद थाने के अंदर का VIDEO किया वायरल, अब…
इस मामले ने कई सवाल खड़े किए हैं. सवाल ये कि अगर अस्पताल में कोई खुद से चलकर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच जाता, तब तक मरीजोंं की कोई सुध नहीं लेगा? आखिर 3 दिनों तक बुजर्ग महिला पर जिम्मेदारों की नजर कैसे नहीं गई? सिस्टम के जिम्मेदार लोग क्या नींद में थे? विकास का दावा करने वाले मंत्री ब्रजेश पाठक को भी जवाब देना चाहिए कि क्या ही विकास की बात वो करते हैं? उनके सारे दावे झूठे और खोखले हैं! अगर खोखले नहीं होते तो स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति का ये हाल देखने नहीं मिलता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक