देहरादून. कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी कमर में गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद उन्हें रेस्क्यू कर भारत वापस लाया गया.
जानकारी के मुताबिक उन्हें धारचूला के नाभिढांग से हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) पहुंचाने की योजना है. इसकी तैयारी पिथौरागढ़ प्रशासन ने पूरी कर ली है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मौसम सही नहीं होने की वजह से मीनाक्षी लेखी को एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है.
इसे भी पढ़ें : रिपोर्ट से खुले 6 मौत के ‘राज’: उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर AAIB ने जारी की Report, चौका देगी हादसे की वजह
बता दें मीनाक्षी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होने वाले दूसरे दल में शामिल थी. इस दल 48 लोग शामिल थे.48 सदस्यीय ये दल 9 जुलाई को टनकपुर से रवाना हुआ था. इस दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक