ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग बदली-बदली नजर आएगी. क्योंकि आकाशदीप को चौथे टेस्ट से रेस्ट दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह के साथ अंशुल कंबोज नजर आ सकते हैं.
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के सामने नई मुसीबत खड़ी हुई है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो 2-1 से पीछे है. चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होना है. इससे पहले टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल हुआ है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के कारण इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं, इसलिए मजबूरी में टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में अंशुल कम्बोज की एंट्री हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 17 जुलाई को अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप के बाएं हाथ में गहरी चोट लग गई थी, जब वह एक शार्प ड्राइव को रोकने की कोशिश कर रहे थे. चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई और हाथ पर टांके लगाने पड़े. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, अर्शदीप को पूरी तरह ठीक होने में करीब 10 दिन का समय लगेगा, जिसके चलते उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा.
अंशुल कम्बोज को टीम में किया गया शामिल
अर्शदीप की जगह अब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 24 साल अंशुल हाल ही में इंडिया-ए की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में खेल चुके हैं और अपनी गति और नियंत्रण से सभी को प्रभावित किया था.
कैसा है अंशुल कंम्बोज का घरेलू क्रिकेट करियर?
अंशुल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. उन्होंने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट लिए हैं और 22.88 की शानदार औसत से विपक्षी बल्लेबाजों को चौंकाया है. बल्लेबाजी में भी उन्होंने 486 रन बनाए हैं, जिससे वह एक उपयोगी ऑलराउंडर विकल्प बनकर उभरे हैं. अब देखना होगा कि वो चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं या नहीं.
आईपीएल में छाप छोड़ चुके हैं अंशुल
अंशुल ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 8 मुकाबलों में 21.50 की औसत से 8 विकेट चटकाए थे. अपनी किफायती गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा था. चौथे टेस्ट में अगर उन्हें प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया जाता है, तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा मौका होगा. वो इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
आकाशदीप को रेस्ट दिए जाने की खबर
अब सवाल यह उठता है कि क्या टीम इंडिया इस बदलाव के बावजूद इंग्लिश परिस्थितियों में अपना तेज गेंदबाजी आक्रमण उतनी धार के साथ पेश कर पाएगी? जसप्रीत बुमराह की वापसी राहत देने वाली है, वो चौथा टेस्ट खेल सकते हैं, लेकिन आकाशदीप को रेस्ट दिए जाने की खबर है. वहीं अर्शदीप का बाहर होना एक रणनीतिक चुनौती जरूर रहने वाली है.
गिल के सामने होगी ये चुनौती
दरअसल, मैनचेस्टर की पिच पर स्विंग और सीम दोनों को मदद मिलती है. ऐसे में अंशुल कम्बोज जैसे फ्रेश पेसर को मौका मिलना भारत के लिए एक गैम्बल भी हो सकता है और अवसर भी. चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के सामने अब चुनौती है टीम कॉम्बिनेशन को दुरुस्त करना और इंग्लैंड को उसी की धरती पर घुटने टेकने को मजबूर करना. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है, वो चौथा टेस्ट जीतकर उसे बराबर करना चाहेगी.
चौथे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर/साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कंम्बोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H