पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए और विपक्षी गठबंधन (इंडिया गठबंधन) में जहां मंथन जारी है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस और राजद को निशाने पर लेते हुए एक नया कार्टून सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
इस कार्टून में कांग्रेस नेता
राहुल गांधी को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए दिखाया गया है, जहां वह कह रहे हैं मैं चाकर, तुम स्वामी। वहीं पास खड़े कुछ अन्य नेता आपस में कहते नजर आ रहे हैं राहुल जी को क्या हो गया है?
बीजेपी प्रवक्ता ने इस कार्टून को लेकर तंज कसते हुए कहा कि बिहार कांग्रेस अब लालू यादव की चाकरी में लगी हुई है। लालू जब चाहें, जैसे चाहें, कांग्रेस को अपने आदेश पर चला देते हैं। कांग्रेस नेताओं की हालत अब ऐसी हो गई है कि उन्हें अपनी मर्जी के खिलाफ भी चाकरी करनी पड़ रही है। उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के अंदर भी सभी नेताओं को बस ‘चाकर’ समझ रखा है।
एपिसोड को भी जोड़ रही बीजेपी
हाल ही में राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को कथित तौर पर यात्रा के ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया था। ऐसी खबरें सामने आईं कि यह तेजस्वी यादव के निर्देश पर हुआ। बीजेपी इस घटना को भी भुनाने में लगी हुई है और इसे कांग्रेस की बेबसी और राजद के वर्चस्व के रूप में प्रचारित कर रही है।
लालू का गुस्से वाला वीडियो
बीजेपी ने एक और वीडियो साझा किया है जिसमें लालू यादव कांग्रेस नेताओं पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वे बार-बार कहते सुनाई देते हैं राहुल गांधी से कहें हम। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही ऐसे पोस्ट और बयानों से बिहार की राजनीति और गरमा रही है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सियासी तंज और घटनाओं का क्या असर पड़ता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें