अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही युवती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसे बचाने के प्रयास में युवक भी घायल हो गया।

दर्दनाक कहानी के बीच उम्मीद की नई किरणः इकलौते बेटे की हत्या के आरोपी जिस दिन पकड़े गए उसी दिन घर में आया नया चिराग

दरअसल, बेंगलुरु निवासी अमृता नायर मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रही थी। ट्रेन बैतूल स्टेशन पर रुकी। इस दौरान चिप्स और पानी लेने के लिए युवती नीचे उतरी। लेकिन अगले ही पल ट्रेन चल पड़ी जिसे देखकर अमृता भागने लगी। इस दौरान एक युवक ने उसे हाथ भी दिया लेकिन अमृता का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़ी।  

MP में माननीयों की मौज: विधायकों के लिए बनेंगे आलीशान अपार्टमेंट, कल सीएम डॉ मोहन करेंगे भूमिपूजन

हादसे के बाद 25 मिनट तक स्टेशन पर ही ट्रेन रुकी रही। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घायल युवक का भी इलाज जारी है। मृतिका जयपुर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। अमृता के साथ उसकी एक सहेली भी जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के B 3 कोच में सफर कर रही थी। जीआरपी ने उसके परिजनों को सूचना भेज दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H