ENG vs IND: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ चुकी है. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने एक बल्लेबाज दीवार की तरह खड़ा होगा.

ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है. पहले तीन मैचों के बाद सीरीज की तस्वीर 2-1 है. दो मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर में होने वाला मुकाबला करो या मरो वाला है. यह मुकाबला सीरीज का दिशा और दशा दोनों तय करेगा. इस मुकाबले में शुभमन गिल के सामने इंग्लैंड का एक दिग्गज बल्लेबाज दीवार की तरह खड़ा होगा, क्योंकि मैनचेस्टर में उनके आकंड़े बेहद शानदार हैं. गिल सेना के सामने खड़ी ये दीवार अगर जल्दी नहीं गिराई गई तो फिर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा. हम जिस दीवार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जो रूट हैं, जिन्होंने मैनचेस्टर में कमाल किया हुआ है.

क्यों भारत के लिए बड़ा खतरा होंगे जो रूट?

मैनचेस्टर के मैदान पर जो रूट के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. इतना ही वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 3 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैटर भी हैं. उनकी तकनीक बहुत बढ़िया है. इस सीरीज में रूट का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. अब चौथे टेस्ट में वो कुछ बड़ा कर सकते हैं, क्योंकि मैनचेस्टर में उन्हें आउट करना आसान नहीं होगा. इस मैदान पर रूट का बल्ला खूब चलता है.

ओल्ड ट्रैफर्ड में रूट के नाम सबसे ज्यााद रन

इंग्लैंड के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने वाले पूर्व कप्तान जो रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन किए हैं. वो अब तक 1 शतकत और 7 फिफ्टी जमा चुके हैं. 22 रन बनाते ही वो इस मैदान पर 1000 रनों आंकड़ा टच कर लेंगे. यह किसी भी बैटर के लिए खास उपलब्धि होती है. ये वही मैदान हैं, जहां रूट ने अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 254 रन मारे थे.

6 पारियों में 253 रन बना चुके हैं रूट

अगर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी करनी है तो उसे रूट को जल्दी आउट करना होगा. रूट इस वक्त टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इस सीरीज में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले 3 मैचों की 6 पारियों में रूट ने 50.60 की औसत से 253 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक और एक फिफ्टी है.

जो रूट का टेस्ट करियर कैसा रहा है?

जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे सफल बैटर हैं. टेस्ट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं. 156 मैचों में वो 50.8 की औसत से 13259 रन बना चुके हैं, जिनमें 37 शतक और 66 फिफ्टी शामिल हैं. टीम इंडिया के खिलाफ रूट ने हमेशा बढ़िया प्रदर्शन किया है. वो अब तक 33 मैचों में 3099 रन बना चुके हैं. उनका औसत 57.70 है. रूट 11 शतक और 12 फिफ्टी जमा चुके हैं. भारत के खिलाफ उनका हाई स्कोर 218 रन है.