Saiyaara Box Office Collection Day 2: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘Saiyaara’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. आहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे ही दिन धमाकेदार कमाई की है और दर्शकों की भीड़ थिएटरों तक खींच लाई है.

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक:

Day 1 कलेक्शन: ₹22 करोड़
Day 2 कलेक्शन: ₹26.25 करोड़
कुल दो दिन की कमाई: ₹48.25 करोड़ (इंडिया नेट)

फिल्म का बजट लगभग ₹45 करोड़ बताया जा रहा है और सिर्फ दो दिनों में ही इसने अपनी लागत निकाल ली है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7.22% मुनाफा कमा लिया है और इसे आधिकारिक तौर पर सक्सेस का टैग मिल गया है.

फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई थिएटरों में अतिरिक्त शो शुरू करने पड़े हैं और वे भी हाउसफुल जा रहे हैं.

सिर्फ 48 घंटों में ही ‘Saiyaara’ ने 2025 की 18 रिलीज़ को पीछे छोड़ दिया है और अब यह जल्द ही ‘Metro In Dino’ (₹50.11 करोड़) को पछाड़कर 2025 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो जाएगी.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस स्थिति:

  • बजट: ₹45 करोड़
  • इंडिया नेट कलेक्शन: ₹48.25 करोड़
  • ROI: 7.22%
  • Verdict: सक्सेस

आगामी दिनों में फिल्म की रफ्तार देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. ‘Saiyaara’ फिलहाल 2025 की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में शामिल हो चुकी है.