अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा से खंडवा की ओर जा रही मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मसनगांव गेटमैन ने अगले स्टेशन भिरंगी स्टेशन मास्टर को सूचना दी। तत्काल लूप लाइन में मालगाड़ी को खड़ा कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू
मसनगांव गेटमैन कैलाश लामकुचे ने भिरंगी रेलवे स्टेशन मास्टर शशिकांत यादव को सूचना दी। उसने बताया कि मालगाड़ी में धुआं उठ रहा है और आग लगने की संभावना लग रही है। यही नहीं, गेटमैन ने कंट्रोल रूम भोपाल को भी सूचना दी। जिस पर मालगाड़ी करीब 2:30 बजे भिरंगी रेलवे स्टेशन पर उसे लूप लाइन पर खड़ी कर दी गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मालगाड़ी में भरे कोयले में आग लगने की चौथी घटना
आपको बता दें कि मालगाड़ी में भरे कोयले में आग लगने की यह अब तक की चौथी घटना है। तीन अन्य घटना टिमरनी स्टेशन, चारखेड़ा स्टेशन, हरदा स्टेशन और अब बिरंगी स्टेशन पर घटी है। जानकारी के अनुसार ज्यादा तापमान होने पर कोयला गरम हो जाता है, जिसकी वजह से आज लग जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें