WhatsApp Quick Recap: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो रोज़ाना ढेर सारे मैसेज मिस कर देते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार फीचर लाने वाला है. इस नए फीचर का नाम है Quick Recap, जो आपकी अनपढ़ चैट्स का छोटा और आसान सारांश यानी Summary तैयार कर देगा.
Also Read This: PM Kisan Yojana: तुरंत करवा लें ये काम, वरना 2000 रुपये का हो सकता है नुकसान!

WhatsApp Quick Recap
क्या है Quick Recap फीचर? (WhatsApp Quick Recap)
WhatsApp का यह नया फीचर Meta की AI टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसकी मदद से अगर आपने किसी चैट के कई मैसेज नहीं पढ़े हैं, तो अब आपको स्क्रॉल करके सब पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. Quick Recap खुद ही उन अनरीड मैसेजेस का सारांश बना देगा, ताकि आप कुछ ही सेकंड में जान सकें कि चैट में क्या बात हुई.
कैसे काम करेगा Quick Recap? (WhatsApp Quick Recap)
- यह फीचर एक बार में पांच चैट्स तक का सारांश बना सकेगा.
- यूज़र की प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.
- जिन चैट्स में एडवांस्ड प्राइवेसी सेटिंग्स लागू हैं, उनका सारांश नहीं बनेगा.
- यह AI-पावर्ड फीचर केवल उन्हीं मैसेज को समरी में शामिल करेगा जो Quick Recap के लिए जरूरी होंगे.
Also Read This: Airtel के धमाकेदार प्लान्स: 200 रुपये से कम में Netflix, Amazon Prime और JioHotstar बिल्कुल फ्री!
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल? (WhatsApp Quick Recap)
- जब यह फीचर लाइव हो जाएगा, तो आपको अपनी चैट लिस्ट से मनचाही चैट को सेलेक्ट करना होगा.
- फिर ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर क्लिक करें.
- यहां आपको Quick Recap का ऑप्शन मिलेगा.
- क्लिक करते ही उस चैट की संक्षिप्त जानकारी यानी Recap आपको दिख जाएगी.
Also Read This: क्या अब Chrome की जगह आएगा Comet? स्मार्टफोन में नया ब्राउजर देने की तैयारी में है Perplexity AI
अभी कहां उपलब्ध है ये फीचर? (WhatsApp Quick Recap)
फिलहाल यह फीचर WhatsApp Beta Android v2.25.21.12 में देखा गया है, लेकिन अभी बीटा टेस्टर्स के लिए भी रोलआउट नहीं किया गया है. यह फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले हफ्तों में पहले बीटा यूज़र्स और फिर सभी यूज़र्स को उपलब्ध कराया जा सकता है.
क्यों है यह फीचर खास? (WhatsApp Quick Recap)
Quick Recap खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जिन्हें दिनभर में कई चैट्स आती हैं, लेकिन समय की कमी के कारण सब कुछ पढ़ पाना मुमकिन नहीं होता. ऑफिस ग्रुप्स, फैमिली चैट्स या दोस्तों के लंबी बातचीत वाले मैसेज समझने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा.
Also Read This: IPL 2025 के एक फैसले से बदल गई JioStar की किस्मत! Q1 में ₹581 करोड़ का मुनाफा, जानिए पूरी कहानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें