T20 Champions League: टी20 क्रिकेट ने बीते दो दशकों में पूरी क्रिकेट दुनिया की तस्वीर बदल दी है। आज दुनिया भर में दर्जनों टी20 लीग्स खेली जा रही हैं, लेकिन इसी बीच एक पुरानी और लोकप्रिय लीग की वापसी की खबर ने फैंस में उत्साह भर दिया है। बात हो रही है टी20 चैंपियंस लीग की, जो अब लगभग 12 साल बाद फिर से शुरू होने जा रही है।

इस लीग का आखिरी संस्करण 2014 में खेला गया था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था। अब एक बार फिर से इस लीग को शुरू करने की योजना बन रही है और यह खबर सिंगापुर में चल रही आईसीसी की बैठक से सामने आई है।

सितंबर 2026 में हो सकती है नई शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी के सदस्य बोर्ड टी20 चैंपियंस लीग को फिर से शुरू करने को लेकर एकमत हैं और योजना के अनुसार इसे अगले साल या सितंबर 2026 में दोबारा लॉन्च किया जा सकता है। चर्चा यह भी है कि इस बार यह टूर्नामेंट सऊदी अरब में आयोजित हो सकता है, जो खुद भी एक टी20 लीग शुरू करने की तैयारी में है।

क्या है टी20 चैंपियंस लीग का इतिहास?

इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और आखिरी बार यह 2014 में खेली गई थी। इस दौरान कुल 6 संस्करण हुए, जिनमें से चार बार भारतीय आईपीएल टीमें चैंपियन बनीं, जबकि दो बार ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की टीमें विजेता रहीं। टूर्नामेंट को दो बार साउथ अफ्रीका में और चार बार भारत में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टी20 लीग की शीर्ष फ्रेंचाइज़ियों ने भी हिस्सा लिया था।

खिलाड़ियों के सामने होगी नई चुनौती

हालांकि, टूर्नामेंट की वापसी के साथ खिलाड़ियों के सामने एक नई चुनौती भी खड़ी हो सकती है। आज के समय में दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ी साल भर में 4-5 टी20 लीग्स खेलते हैं। ऐसे में जब चैंपियंस लीग फिर से शुरू होगी, तो उन्हें यह तय करना होगा कि वह किस लीग फ्रेंचाइज़ी के साथ खेलेंगे, खासकर तब जब वे कई टीमों से जुड़े होते हैं।

टी20 लीगदेश / बोर्ड
आईपीएलभारत
बिग बैश लीगऑस्ट्रेलिया
SA20साउथ अफ्रीका
कैरेबियन प्रीमियर लीगवेस्ट इंडीज
टी20 ब्लास्टइंग्लैंड
दी हंड्रेडइंग्लैंड
लंका प्रीमियर लीगश्रीलंका
बांग्लादेश प्रीमियर लीगबांग्लादेश
पाकिस्तान सुपर लीगपाकिस्तान
इंटरनेशनल लीग टी20यूएई
मेजर लीग क्रिकेटअमेरिका
सुपर स्मैशन्यूजीलैंड

टी20 चैंपियंस लीग टूर्नामेंट ने पहले भी दुनियाभर की शीर्ष टीमें और खिलाड़ी एक साथ एक मंच पर लाकर रोमांच बढ़ाया था। अब देखना होगा कि 12 साल बाद लौटने वाली यह लीग पहले जैसी लोकप्रियता दोबारा हासिल कर पाती है या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H