शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का अंतिम दिन शानदार उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। चार दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आई टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता खिलाड़ियों को अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और महापौर मीनल चौबे भी मौजूद रहीं।


इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ अच्छा लगा होगा। छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से भरा हुआ है और एक प्रोड्यूसिंग स्टेट है। छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद को समाप्त करने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल हमारे आत्मविश्वास, समर्पण की भावना को बढ़ता है। खेल में किसी की जीत नहीं होती न हार होती है, प्रतिभा का प्रदर्शन होता है। खिलाड़ियों को सरकार आर्थिक रूप से सहायता देती है, खिलाड़ियों को सरकार नौकरी भी देती है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये सरकार देती है।

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा और प्रभारी राकेश मिश्रा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट कॉम ने मीडिया पार्टनर के रूप में भागीदारी निभाई। पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
बता दें कि राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 में देश भर के 33 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से 1200 खिलाड़ी और 300 अधिकारी सहित कुल 1500 प्रतिभागी हिस्सा लिये।
नेशनल किकबॉक्सिंग की प्रतियोगिता में किसने हासिल किये कितने मेडल:
प्रथम स्थान
पंजाब राज्य (पंजाब किकबॉक्सिंग अकादमी)
22 स्वर्ण पदक
18 रजत पदक
26 कांस्य पदक
द्वितीय स्थान
महाराष्ट्र राज्य
21 स्वर्ण पदक
16 रजत पदक
29 कांस्य पदक
तृतीय स्थान
तमिलनाडु राज्य
12 स्वर्ण पदक
14 रजत पदक
15 कांस्य पदक
सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम
असम राज्य (असम राइफल्स एकेडमी)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें