विकास कुमार, सहरसा। बिहार के सहरसा बिहारा थाना क्षेत्र के बारा गांव के वार्ड नंबर 3 में जमीनी विवाद का बड़ा मामला सामने आया है। जहां में खेत पटाने को लेकर बड़े भाई राम प्रवेश यादव भतीजा रविन्द्र यादव के द्वारा छोटे भाई गिरधारी यादव को कुदाल से मारकर जख्मी कर दिया। आसपास खडे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

न्यायिक हिरासत में भेज दिया

मामला सामने आने के बाद बिहरा थानाध्यक्ष ने वीडियो का सत्यापन कराया तो मामला थाना क्षेत्र के बारा गांव के वार्ड नंबर 3 का बताया गया। जिसके बाद बिहरा थाना ने कारवाई करते हुए आरोपी बड़े भाई और भतीजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं जख्मी का सदर अस्पताल में चल रहा है।

इलाज सदर अस्पताल में

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार की मानें सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सत्यापन के लिए बिहरा थाना को भेजा गया सत्यापन के बाद यह मामला बारा गांव बताया गया। जिसमें बड़े भाई राम प्रवेश यादव और भतीजा रविन्द्र यादव द्वारा कुदाल के पसाठ से मारकर जख्मी किया गया था। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।