मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से उत्तराखण्ड में दिनांक 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर में कुछ स्थानों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 22 जुलाई को राज्य के देहरादून और उत्तरकाशी जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अलर्ट को देखते हुए 21 जुलाई 2025 को जनपद देहरादून के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. ये फैसला स्थानीय प्रशासन ने लिया है.
इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता से समझौते की कोई गुंजाइश नहीं… सचिव ने पेयजल योजनाओं का निरीक्षण, लोगों से मिलकर लिया फीडबैक
डीएम ने आपदा प्रबंधन तंत्र से जुड़े समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जनता से खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क कर हर घटना की सूचना सांझा करने की अपील की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक