वाराणसी में भारी बारिश के बीच गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस वजह से अधिकतर घाट जलमग्न हो चुके हैं. जहां एक तरफ वाराणसी के प्राचीन मणिकर्णिका घाट पर छत पर शवदाह हो रहा है, वहीं मंदिर का शिखर भी डूबते हुए नजर आ रहा हैं.

वाराणसी के दशास्वमेध घाट पर गंगा का पानी इतना आगे बढ़ चुका है कि वह सीधे सीढ़ियों के ऊपर स्थित जल पुलिस कार्यालय तक भी पहुंच चुका है. वहीं गंगा घाट पर हर तरफ सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है. अब पानी गलियों में जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : कांवड़, कांड और कलह! कांवड़ यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाओं को लेकर दोनों डिप्टी सीएम ने सपा को घेरा, कहा- कुछ सपाई बीच में घुसकर बदनाम कर रहे
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई जिलों में इन दिनों जमकर बादल बरस रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है. जिसके कारण कई जगहों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यहां बाढ़ का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. एक तरफ गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ अब वरुण भी पूरे उफान पर आ गई हैं.
लगातार हो रही बारिश ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. रिहायशी इलाकों में तो बाढ़ का पानी घुसने लगा है. गंगा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही हैं. वाराणसी के सभी 84 घाट पानी में डूब चुके हैं. नौका संचालन पर पूरी तरीके से रोक लगाई गई है. माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने में हिचक रहे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक