रायपुर. सूचना का अधिकार और निर्माण कार्य का वीडियो दिखाकर शासकीय अधिकारी से अवैध वसूली करने की शिकायत सामने आई है. मामले में पेंड्रा जनपद पंचायत सीईओ सीएल धृतलहरे की शिकायत पर कथित पत्रकार सुशांत गौतम के विरुद्ध पेंड्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पेंड्रा जनपद पंचायत सीईओ सीएल धृतलहरे ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि बीते 1 सप्ताह से अपने को पत्रकार बताने वाला सुशांत गौतम मुझे विभिन्न निर्माण कार्यों के फोटो-वीडियो दिखाकर 25000 रुपए देने के लिए दबाव बना रहा है. जब रुपए देने से मना किया तो लोगों के सामने बिफर गया और सबके सामने मीडिया को वीडियो दिखाने की धमकी देते हुए 25000 रुपए देने की मांग पर अड़ा रहा. जब उसे बाहर जाने को कहा तो जातिगत गाली देते हुए नौकरी खा जाने की धमकी देने लगा.
सहयोगी कर्मचारियों-अधिकारियों के समक्ष बेइज्जत करने से आहत सीईओ धृतलहरे ने पेंड्रा पुलिस से कथित पत्रकार के खिलाफ उचित कार्रवाई कर भयादोहन से मुक्ति दिलाने की मांग की है. मामले में पुलिस ने आरोपी मीडियाकर्मी सुशांत गौतम के विरुद्ध धारा 186, 294, 384, 506, अजाज अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा3 (1) द के तहत मामला दर्ज किया है.