शब्बीर अहमद, भोपाल। उज्जैन में आज भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकलेगी। चंद्रमौलेश्वर रूप में पालकी, मनमहेश रूप में हाथी पर विराजेंगे। सवारी की शुरुआत शाम 4 बजे मंदिर के सभामंडप में पूजन-अर्चन से होगी। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी को सलामी देंगे। रामघाट पर विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव मंदिर पहुंचकर पूजन करेंगे। वहीं भक्तों के लिए 80 क्विंटल लड्डू प्रसाद तैयार किया गया है।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल और उज्जैन के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे नवीन विधायक विश्राम गृह निर्माण कार्य का भूमिपूजन-विधायक विश्राम गृह परिसर, खण्ड-क्र.-1 के सामने, दोपहर 12.45 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना होंगे। जहां दोपहर 3.30 बजे भगवान महाकाल की सवारी में सहभागिता करेंगे।
धार में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर
धार जिले के मांडू में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर लगेगा। दो दिन (21 और 22 जुलाई) को राजनीति के जानकार और पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ चिंतन करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इस शिविर को ‘नव संकल्प शिविर’ नाम दिया गया है। इस शिविर को वर्चुअली राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी संबोधित कर विधायकों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें