Bilaspur News: बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के 140 इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) में बीते दो महीनों से एचआईवी जांच किट की सप्लाई बंद है. इसका सीधा असर हजारों मरीजों की नियमित जांच और संभावित संक्रमितों की समय पर पहचान पर पड़ रहा है. सबसे चिंताजनक स्थिति गर्भवती महिलाओं की है, जिनके लिए गर्भावस्था के दौरान एचआईवी जांच अनिवार्य होती है.

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ)की ओर से पहले राज्यों को किट की नियमित आपूर्ति होती थी, लेकिन इस वर्ष से यह जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंप दी गई है. छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने इस जिम्मेदारी के तहत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) को किट खरीदी के लिए प्रस्ताव भेजा है, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद अब तक किट की आपूर्ति नहीं हो सकी है.

नतीजतन, प्रदेश के सभी आईसीटीसी केंद्रों पर एचआईवी जांच ठप है. डॉक्टरों द्वारा मरीजों को जांच के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन किट के अभाव में जांच नहीं हो पा रही. विभागीय सूत्रों के अनुसार हर माह राज्य में करीब 1 लाख एचआईवी किट की खपत होती है. शासकीय अस्पतालों में इसकी जांच न हो पाने से डॉक्टरों के लिखने के बाद भी सह जांच नहीं हो पा रही है.

शासकीय कार्यालय परिसर में ही खुलेंगे आधार पंजीयन केंद्र, आवेदन आज तक

बिलासपुर. शासकीय कार्यालय स्थलों पर ही अब आधार पंजीयन के कार्य होंगे. चिप्स के सीईओ कार्यालय, रायपुर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं. लिहाजा, ई गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा आधार पंजीयन केंद्र खोलने के लिए 21 जुलाई को सायं ५.३० बजे तक आवेदन प्रस्ताव मंगाए गए हैं.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स स्टेट डाटा सेण्टर सिविल लाइन्स रायपुर के 7 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार निम्न शासकीय स्थानों पर ही आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाना है, जिसमें अत: जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट, नगरनिगम, जिला पंचायत, तहसील, एसडीएम ऑफिस, जनपद पंचायत और नगरपालिका तथा नगर पंचायत कार्यालय में कुल किट संख्या 34 हेतु आधार कार्य करने के लिए आवेदन कार्यालय, बंद लिफ़ाफ़े में कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में 21 जुलाई तक किया जा सकता है. आवेदन की प्रक्रिया एवं आवेदन फॉर्म बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है.

अवैध गांजा बेचते महिला हुई गिरफ्तार

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिंगराजपारा क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रही थी. उसके पास से 1 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया हैै.

रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रिकांडोअटल आवास के पीछे एक महिला सफेद प्लास्टिक थैले में मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री के लिए खड़ी है. इस पर पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक महिला को हिरासत में लिया. उसके पास सफेद थैला मिला. तलासी लेने पर 1.9 किलो गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में उसने अपना नाम चंदा राजपूत (57 वर्ष), निवासी लक्ष्मी चौक, चिंगराजपारा बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

बिलासपुर. सिटी कोतवाली पुलिस ने टाउन पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी असरफ उर्फ असरू खान (35 वर्ष), अशोक नगर मुरुम खदान सरकंडा का निवासी है, जो सिम्स अस्पताल के पीछे रिवर व्यू चौक पर लोगों को चाकू दिखाकर डरा-धमका रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है.

अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आज

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा – 2023 की प्रावीण्य सूची में शामिल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 21 जुलाई को किया जाएगा. उच्च शिक्षा संचालनालय के रिक्त प्रयोगशाला तकनीशियन में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापित रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रावीण्य सूची क्रम में अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं संगत दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा रायपुर विज्ञान महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा. इसमें 33 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.

मोबाइल दुकान में चोरी, अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज

बिलासपुर. मंगला स्थित एक मोबाइल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में दुकानदार दिनेश पटेल की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. शिकायत के अनुसार, 19 जुलाई को शाम 7.30 बजे बिजली गुल होने के कारण दिनेश अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. देर रात 2.50 बजे पड़ोसी नीलांबर पटेल ने फोन कर चोरी की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान का शटर टूटा मिला. तीन सेकंड हैंड मोबाइल, तीन नए कीपैड चोरी हो गई थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है.