Second Sawan Somwar 2025:आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। प्रदेश के हर मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की लाइन लगी हुई है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देवाधिदेव महादेव की आराधना के लिए लोग लंबी-लंबी लाइन में लगे हुए है। श्रद्धा, भक्ति और कल्याण के प्रतीक भगवान शिव से श्रद्धालु सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर रहे है।

काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार (Second Sawan Somwar 2025) को मंगला आरती के उपरांत धाम के बाहर मैदागिन एवं गोदौलिया की तरफ पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास धाम पधारे समस्त श्रद्धालुओं के सुलभ, सुव्यवस्थित एवं सुगम दर्शन सुनिश्चित कराने हेतु सभी संभव एवं आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर सुनिश्चित कर रहा है।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 21 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

नागेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों का तांता

संगमनगरी प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना और जलाभिषेक (Second Sawan Somwar 2025) के लिए पहुंच रहे हैं। अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे हुए है। चारो ओर देवाधिदेव महादेव के जय घोष के नारे लग रहे है।