कुंदन कुमार/पटना: बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण होगा. इसका शिलान्यास आगामी 8 अगस्त 2025 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. 

पुनौरा धाम में बनेगा भव्य जानकी मंदिर 

इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पुनौरा धाम पहुंचे थे. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. फिर शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा के दौरान कई बार ये  कहे थे कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन गया है, तो सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर बनेगा. 

आगामी 8 अगस्त को होगा इसका शिलान्यास 

अयोध्या के तल श्री राम भगवान के मंदिर के तर्ज पर ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण होगा और इसका शिलान्यास आगामी 8 अगस्त 2025 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा.  

ये भी पढ़े- Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल