अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, कार सवार कांवड़ियों ने 3 कांवड़ियों को रौंद दिया। घटना से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने कार सवार कांवड़ियों को पीटा। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

अन्य कांवड़ियों ने कार सवार कांवड़ियों को पीटा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने में जुट गई। यह पूरा मामला जिले के सासनी गेट थाना के मथुरा के हाईवे का है। जहां, भोले बाबा के दर्शन के लिए पैदल चल रहे दंपति समेत 3 कांवड़ियों को कार सवार कांवड़ियों ने रौंद दिया। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई।

READ MORE: सावन का दूसरा सोमवार आज: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा शिवभक्तों का हुजूम, अयोध्या और प्रयागराज में भी श्रद्धालुओं का लगा तांता

कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया है। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।