कुंदन कुमार/पटना: बिहार में 6 छोटे एयरपोर्ट से स्प्रिट एयर हवाई जहाज उड़ान भरेगी और इसको लेकर केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती देने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरलाइन स्पिरिट एयर एलएलपी को छोटे-छोटे हवाई अड्डा से हवाई जहाज उड़ाने की सहमति दे दी है.
इन मार्गों पर विमान सेवाएं करेगी शुरू
इसमें मधुबनी, सहरसा, वीरपुर, वाल्मीकि नगर, मुंगेर और मुजफ्फरपुर शामिल है. इन 6 जगह से छोटे हवाई जहाज की उड़ान बहुत जल्द ही शुरू होगी. इन एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है. स्पीड एयर इन हवाई अड्डे को बिहटा एयरपोर्ट और वाराणसी से जोड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रीय मार्गों पर विमान सेवाएं शुरू करेगी.
इन क्षेत्रों में आवागमन को बनाएगा सुगम
12 जोड़ी हवाई जहाज का संचालन संबंधित हवाई अड्डों पर आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के बाद शुरू होगा. राज्य सरकार हवाई अड्डे पर एटीसी टर्मिनल सुरक्षा सुविधा बहाल करने में केंद्र की मदद कर रही है. यह पहल सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगा.
ये भी पढ़े- Bihar News: मां जानकी मंदिर का होगा भव्य शिलान्यास, केंद्रीय गृह मंत्री इस तारीख को रखेंगे आधारशिला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें