अजय नीमा, उज्जैन। श्रावण माह का आज दूसरा सोमवार है। तड़के 2:30 बजे दक्षिणमुखी श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के पट खोले गए। हजारों श्रद्धालु ‘जय श्री महाकाल’ के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचे और विशेष भस्मार्ती दर्शन का लाभ लिया। पूरी अवंतिका नगरी भक्ति में डूबी नजर आई।
भस्म आरती के दौरान कार्तिकेय मंडपम् की अंतिम तीन पंक्तियों से चलित भस्मार्ती दर्शन की व्यवस्था की गई थी, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिला। आज सुबह 5 बजे से सामान्य दर्शन शुरू हुए, जो देर रात तक शयन आरती तक चलेंगे। श्रावण के अन्य दिनों में मंदिर प्रात: 3 बजे खुलता है, जबकि आम दिनों में यह समय 4 बजे होता है।
ये भी पढ़ें: 21 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र, भांग-चंदन और ड्रायफ्रूट से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर के दर्शन
आज सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी। इस बार श्रावण-भादौ माह में कुल 6 बार बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी में 7 राज्यों के लोक नृत्य कलाकार अपने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। सवारी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भाग लेंगे। जिससे भक्तों और प्रशासन दोनों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें