Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ विधानसभा पहुंचे. पोर्टिको में उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिनंदन किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में गए. सीएम ने अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया.


बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है. आज से यह सत्र 25 जुलाई तक चलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सत्र के भाग लेने पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया है. 

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया है.

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन है और आज विपक्ष ने राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया है. कांग्रेस और राजद के विधायक पोर्टिको में खड़ा होकर सरकार से सदन के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करने की मांग कर रहे है. विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. सरकार बीजेपी के लोग चला रहे है. यही कारण है कि सत्ता के संरक्षण में अपराध करवाया जा रहा है.

वहीं, माले के सदस्य काला कपड़ा पहन कर पहुंचे हैं और माथा पर भी काला कपड़ा बांधे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने पूछा काहे बंधे हुए हैं. बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़े- Bihar News: आज से 17वीं बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र, SIR और अपराध पर सरकार को घेरेगा महागठबंधन