Bihar News: चंदन मिश्रा हत्याकांड में सोमवार को एसटीएफ और पटना पुलिस 4 आरोपियों को कोलकाता से पटना लेकर पहुंच गई है. इनमें मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह भी शामिल है. पुलिस लाइन में सभी से पूछताछ हो रही है.
पटना लाए गए आरोपी
सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पटना लाया गया. ये सभी 17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. उसके बाद पटना पुलिस ने कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था. पटना पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली है.
चारों से पूछताछ जारी
दरअसल, पुलिस को शक है कि पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू ने अपने गुर्गों के जरिए चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी तौसीफ बादशाह को दी और उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया है. पुलिस के मुताबिक तौसीफ को 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. एक अन्य आरोपी निशु ने इस साजिश को अंजाम देने में तौसीफ की मदद की थी. हालांकि निशु कथित तौर पर लकवाग्रस्त है और पहले कभी गोली लगने से घायल हुआ था. इन तमाम बिंदुओं पर चारों से पूछताछ जारी है.
गोली मारकर की थी हत्या
आपको बता दें कि बक्सर जिला निवासी गैंगस्टर चंदन मिश्रा की बीते गुरुवार 17 जुलाई की सुबह पटना के पारस अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें 5 हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसते दिख रहे हैं. इसी से सभी की पहचान की गई और फरार सभी आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़े- Bihar News: राजधानी पटना के इन इलाकों में बाढ़ से परेशान हुए लोग, मुख्यालय से टूटा कई गांवों का संपर्क
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें