भुवनेश्वर : शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर छात्रों के प्रवेश के लिए काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी।
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई) समिति के अध्यक्ष डीपी सत्पथी ने कहा कि राज्य सरकार से इस वर्ष के प्रवेश के लिए सीट मैट्रिक्स प्राप्त होने के बाद राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जाएगी और काउंसलिंग शुरू की जाएगी।
राज्य की कुल मेडिकल सीटों में 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा शामिल नहीं होगा, जिसके लिए काउंसलिंग कार्यक्रम मेडिकल काउंसलिंग समिति (एमसीसी) द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया है। सत्पथी ने बताया कि अखिल भारतीय कोटे के तहत नामांकन प्रक्रिया पहले चरण में 21 से 30 जुलाई तक पूरी होगी, जबकि राज्य स्तर पर काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलेगी।

अखिल भारतीय कोटे के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 12 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगी, जबकि ओजेईई राज्य स्तर पर 19 से 29 अगस्त तक काउंसलिंग करेगा। तीसरा चरण सितंबर में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तर पर कुछ सीटें खाली होने पर, उन्हें 25 से 29 सितंबर के बीच भरा जाएगा। पिछले साल, ओजेईई समिति ने विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,863 एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर छात्रों का नामांकन किया था।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड