देहरादून. देश प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शुरूआत के दिनों में कुछ लोगों ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की सतर्कता से प्रशासन ने त्वरित रूप से जो काम किया उसके कारण से कोई घटना नहीं हो पाई.
सीएम ने आगे कहा कि ये जरूर है कि ऐसे लोगों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. कांवड़ यात्रा हमारी पवित्र यात्रा है. बहुत पौराणिक यात्रा है. उसका बहुत बड़ा महत्व है. उस यात्रा को भी कुछ लोग बदनाम करना चाहते हैं. लेकिन उनके मनसूबे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें : स्कूलों में श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों के पाठ पर चंद्रशेखर ने साधा निशाना, कहा- ऐसा करना संविधान के धर्मनिरपेक्ष ढांचे पर हमला
बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों ने मिलकर इस ट्रैफिक प्लान को तैयार किया है, ताकि कांवड़ियों और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. यह डायवर्जन योजना विशेष रूप से भारी वाहनों के लिए है.
डायवर्टेड रूट के तहत देहरादून की ओर जाने वाले भारी वाहनों को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से मेरठ की दिशा में भेजने के बजाय डासना से हापुड़ होते हुए मेरठ के किठौर क्षेत्र की ओर मोड़ा जाएगा. इसी प्रकार, लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन भी डासना से पेरिफेरल और बुलंदशहर होते हुए मुरादाबाद-बरेली की ओर जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक