कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक टैक्सी बुक कर चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसकी कार लूटने का मामला सामने आया है। टैक्सी चालक को जब होश आया तो वह शहर के एक मैदान में झाड़ियों के बीच बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद वह अपने घर पहुंचा और परिजनों के साथ पड़ाव थाना पहुँच कर मामले की शिकायत की है। पुलिस नें फरियादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार लुटने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस के हाथ मे सीसीटीवी फुटेज भी मिला हैं जिसमें आरोपी कार से उतरता हुआ नजर आया है।
READ MORE: पैसों के लेनदेन में अपहरण: पांच किडनैपर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
मरीज को ले जाने बुक की थी टैक्सी
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया में 16 जुलाई को रामेश्वर सिंह तोमर अपनी अर्टिगा कार MP07 CK-7182 लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तभी एक युवक आया और बिरला हॉस्पिटल से डबरा तक एक मरीज को ले जाने के लिए गाड़ी बुक की थी। किराया तय होने के बाद युवक रामेश्वर के साथ कार में बैठा और बिरला हॉस्पिटल की ओर रवाना हुआ। रास्ते में एक दुकान से युवक ने कोल्ड्रिंक की बोतल खरीदी और अस्पताल पहुंचकर कार को बाहर रुकवाया। कुछ देर बाद कोल्ड्रिंक लेकर लौटा और टैक्सी चालक को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी।
READ MORE: बाइक में घुसा जहरीला रसैल वाइपर सांपः वाहन मालिक के उड़े होश, ऐसे किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
बेहोशी की हालत में झाड़ियों पर फेंका
रामेश्वर ने जैसे ही कोल्ड्रिंक पी, वह बेहोश हो गए और आरोपी उसकी कार लेकर फरार हो गया। जब उन्हें होश आया तो वे अपने घर पर थे बाद में पता लगा कि परिजन उन्हें पिंटो पार्क क्षेत्र में झाड़ियों के बीच बेहोशी की हालत में लेकर आए थे। उनके पास मोबाइल था, जिससे स्थानीय लोगों ने पहचान कर उन्हें घर पहुंचाया। जिसके बाद फरियादी ने मामले की जानकारी पड़ाव थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो गोला का मंदिर इलाके की एक दुकान की CCTV फुटेज में आरोपी कार से उतरकर कोल्ड ड्रिंक खरीद कर गाड़ी में बैठता हुआ नजर आया है। फिलहाल पुलिस फरियादी रामेश्वर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें