गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। खरीफ सीजन में किसानों को आवश्यक उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में पेंड्रा तहसील के आमाडांड और झाबर गांवों में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी खाद जब्त की गई है।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने आमाडांड निवासी शेर बहादुर ठाकुर के घर और दुकान से 84 बोरी एनपीके और डीएपी खाद तथा झाबर निवासी अभिषेक सोनी के गोदाम से 78 बोरी एनपीके और सुपर फास्फेट खाद बरामद की।

दोनों ही मामलों में उर्वरक बिना वैध अनुमति के भंडारित पाए गए, जिसके चलते गोदामों को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई तहसीलदार पेंड्रा अविनाश कुजूर, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर और उर्वरक निरीक्षक हेमंत कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से की गई।