फिल्म Saiyaara में अल्जाइमर पेशेंट का किरदार निभा रही हैं Aneet Padda, जानिये क्या होते हैं लक्षण
18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'Saiyaara' इन दिनों दर्शकों के बीच खास चर्चा में बनी हुई है.
इस फिल्म में एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अल्जाइमर से पीड़ित महिला का किरदार निभाया है.
अनीत ने अपने एक्टिंग से न सिर्फ भावनाओं को छुआ है, बल्कि एक गंभीर बीमारी की ओर भी लोगों का ध्यान खींचा है.
फिल्म में उनके किरदार के जरिए ये दिखाया गया है कि जब इंसान की याददाश्त धीरे-धीरे साथ छोड़ने लगती है, तो वो जिंदगी कितनी कठिन हो जाती है.
आखिर अल्जाइमर (Alzhiemer's Disease) बीमारी क्या है, ये बीमारी होने के पीछे कारण क्या है...
आखिर अल्जाइमर (Alzhiemer's Disease) बीमारी क्या है, ये बीमारी होने के पीछे कारण क्या है...
अल्जाइमर एक दिमागी बीमारी है ये धीरे-धीरे याददाश्त, सोचने-समझने और काम करने की क्षमता को कमजोर कर देती है.
क्या है अल्जाइमर की बीमारी?
इस बीमारी में दिमागी सेल्स धीरे-धीरे मरने लगती हैं, जिससे दिमाग ठीक से काम नहीं कर पाता है.
ये बीमारी आमतौर पर 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में दिखाई देती है हालांकि, कुछ कम उम्र के लोगों में भी ये बीमारी देखी गई है.
याददाश्त का कमजोर होना
अल्जाइमर के लक्षण क्या हैं?
भाषा को समझने और बोलचाल में परेशानी
सोचने और फैसले लेने में दिक्कत महसूस होना
व्यवहार और स्वभाव में बदलाव
Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में बजा सैयारा का डंका, दो दिन में कर डाली छप्परफाड़ कमाई
Learn more