प्रमोद कुमार, कैमूर. बिहार के कैमूर पहाड़ी पर पर्यटकों के लिए कई रमणीक स्थल है. जिसमें तेल्हाड़ कुंड जल प्रपात का नजारा अलग है. सालों भर पर्यटक घूमने आते हैं. सीएम नीतीश कुमार के कैमूर दौरा था, उसी समय तेल्हाड़ कुंड के पास ग्लास ब्रिज का घोषणा किया था, जो सरकार ने स्वीकृति दे दी है.

बिहार का दूसरा ग्लास ब्रिज

बता दें कि यह ग्लास ब्रिज और वाच टॉवर झूला पुल 9 करोड़ के लागत से बनेगा. बरसात के बाद इसका कार्य शुरू होगा. बिहार में यह दूसरा ग्लास ब्रिज होगा. पहला नालंदा में बना है, तो वहीं दूसरा ग्लास ब्रिज कैमूर पहाड़ी पर तेल्हाड़ कुंड के पास बनेगा.

2027 तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य

कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि जब बिहार सीएम कैमूर आये थे, उसी समय तेल्हाड़ कुंड पर ग्लास ब्रिज बनाने का घोषणा किया था. आज सरकार से मिली स्वीकृति के बाद 9 करोड़ के लागत से ग्लास ब्रिज बनेगा. साथ ही वाच टावर, झूला पुल बनेगा. बरसात के बाद कार्य होगा. शुरू दो वर्ष लगेगा. कार्य पूरा होने में वर्ष 2027 मार्च तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

ग्लास ब्रिज को लेकर जिलावासियों में खुशी की लहर

बिहार में तेल्हाड़ कुंड जल प्रपात का नजारा पर्यटकों को खूब लुभाता है. जब ऊँचाई से पानी गिरकर पत्थरों से टकराकर कोहरे का रूप लेकर आकाश में छा जाता है तो देखते बनता है. ग्लास ब्रिज बनने को लेकर जिलावासियों में खुशी की लहर है. तेल्हाड़ कुंड पर पिकनिक मनाने सालों भर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है.