लखनऊ. लंबे सियासी गतिरोध के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम आवास में योगी से मुलाकात की. इस मुलाकात ने कई सियासी मायनों को जन्म दे दिया है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात कई महीनों से बंद संवाद के दरवाजे खोल सकती है.

बता दें कि हाल ही में सीएम योगी ने बृजभूषण के धुर विरोधी और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के आवास पर जाकर उनके पिता राजा आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी थी, जहां वह लगभग एक घंटे रुके थे. उसके बाद से बृजभूषण नाराज बताए जा रहे थे और पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर बेचैन थे.

इसे भी पढ़ें : UP के सियासी गलियारे में सीएम के दिल्ली दौरे की चर्चा, प्रदेश संगठन के मुखिया को लेकर सुगबुगाहट, किसे मिलेगी मिलेगी कुर्सी?

माना जा रहा है कि “बृजभूषण लंबे समय से योगी से संवाद बहाली का रास्ता तलाश रहे थे, आज वही हो गया.” पूर्वांचल की राजनीति और 2027 के चुनावी समीकरणों के लिहाज से ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. सीएम योगी से मुलाक़ात के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वो प्रदेश के CM हैं, मुलाकात तो होनी चाहिए.