तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांठिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बहनों की जान चली गई। गांव में स्थित एक खुली अवैध खदान में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुष्पा कोल और प्राची कोल (उम्र लगभग 10 वर्ष), पिता पिट्टू कोल निवासी बांठिया के रूप में हुई है।

खेलते-खेलते पहुंची खदान के पास 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दोनों बहनें खेलते-खेलते खदान के पानी भरे गड्ढे तक पहुंच गईं और गहराई में डूब गईं। आसपास के ग्रामीणों ने बच्चियों को डूबते देखा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह एवं तहसीलदार जितेंद्र सिंह पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया।

इस तरह की यह नौवीं घटना 

जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में इस तरह की यह नौवीं घटना है, जहां खुले खदानों के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन और खदान संचालकों की लापरवाही जस की तस बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि खदान संचालक सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं करते और खुली खदानें बच्चों और ग्रामीणों के लिए मौत के कुंए बन चुकी हैं। लोगों ने खदान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

READ MORE: न खौफ न शर्म! डस्टबिन में डालकर नवजात को लाई निर्दयी मां, कचरे के साथ फेंका, कुत्ते नोचने लगे तब खुला राज, पुलिस के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा

मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि, “सुबह दो सगी बहनें खेलते हुए खदान की ओर चली गई थीं और डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने खदानों को बंद करने की मांग की है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से परिजनों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने खदान संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H