Rajasthan News: राजस्थान का खान एवं भूविज्ञान विभाग इस साल राजस्व वसूली का नया रिकॉर्ड बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि 16 जुलाई तक विभाग ने 2504 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रहित कर लिया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 125 करोड़ रुपये अधिक है। सोमवार को विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक में उन्होंने फील्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रविकान्त ने कहा कि राजस्व वसूली में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और पुराने बकाये की वसूली के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यवाही के दौरान लगाई गई शास्ति की राशि भी अनिवार्य रूप से वसूल की जाए।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सरकार ने डीएमएफटी (जिला खनिज न्यास निधि) के नए नियम जारी किए हैं। राज्य और केंद्र सरकार इसकी कार्यान्वयन को लेकर गंभीर है। उन्होंने फील्ड अधिकारियों को जिला कलेक्टरों से समन्वय कर प्रतिनिधियों का मनोनयन कराने और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ समिति की बैठक कर कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए श्री रविकान्त ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। निदेशक माइंस दीपक तंवर ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष राजस्व वसूली के लक्ष्यों में उल्लेखनीय वृद्धि की है। पिछले साल की तुलना में 124.82 करोड़ रुपये अधिक राजस्व अर्जित किया गया है, लेकिन इसे और तेज करने की जरूरत है।
अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर ने हरियालो राजस्थान की प्रगति की जानकारी दी, जबकि सह-नोडल अधिकारी एमओयू संजय सक्सैना ने राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए एमओयू और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेटा, एमपी मीणा, वाईएस सहवाल, वित्तीय सलाहकार गिरिश कछारा, एसएमई एनएस शक्तावत, ओपी काबरा, सुनील शर्मा, सतीश आर्य, जय गुरुबख्सानी, भीम सिंह, ओएसडी श्रीकृष्ण शर्मा, एसजी सचिवालय सुनील वर्मा सहित उदयपुर मुख्यालय और फील्ड के एसएमई, एमई, और एएमई स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update: बदहाल धान खरीदी व्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, निर्माण स्थल पर करंट से मजदूर की मौत, बीजापुर में 4 करोड़ का धान सड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव में स्कूली बच्चे परेशान
- TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
- Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड

