Make Rent Agreement Online: अब कोर्ट-कचहरी या नोटरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. डिजिटल इंडिया में अब एफिडेविट, रेंट एग्रीमेंट और सेल्फ डिक्लेरेशन जैसे डॉक्युमेंट घर बैठे बनाना संभव हो गया है. आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं और सरकारी मान्यता प्राप्त ई-स्टांप पेपर मिल जाएगा. इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि डॉक्युमेंट पूरी तरह वैध और सुरक्षित भी रहेंगे. आइए जानते हैं पूरा तरीका.
Also Read This: Aadhaar अपडेट: जन्मतिथि और फिंगरप्रिंट बदलाव पर UIDAI की सख्ती

Make Rent Agreement Online
क्या होता है ई-स्टांप पेपर? (Make Rent Agreement Online)
ई-स्टांप पेपर एक डिजिटल डॉक्युमेंट होता है जो किसी भी कानूनी या वित्तीय कार्य में स्टांप ड्यूटी भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे पारंपरिक स्टांप पेपर की तरह ही माना जाता है. यह पेपर सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट जैसे shcilestamp.com से खरीदा जा सकता है.
Also Read This: अब राशन कार्ड बनना हुआ और भी आसान! मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
ई-स्टांप पेपर कहां-कहां काम आता है? (Make Rent Agreement Online)
- एफिडेविट
- रेंट एग्रीमेंट
- पावर ऑफ अटॉर्नी
- सेल डीड
- कोर्ट या बैंक से जुड़े डॉक्युमेंट
इससे नकली स्टांप पेपर की दिक्कत नहीं होती और कानूनी मान्यता भी मिलती है.
Also Read This:UPI 2.0: अब सेविंग्स नहीं, लोन, FD और शेयर अकाउंट से भी करें पेमेंट; जानें नया नियम और बदलाव की तारीख
ऐसे बनाएं ई-स्टांप पेपर और एफिडेविट (Make Rent Agreement Online)
- सबसे पहले shcilestamp.com या अपने राज्य की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट में अपने राज्य को चुनें क्योंकि हर राज्य की स्टांप ड्यूटी अलग होती है.
- फिर भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) सिलेक्ट करें.
- अब “e-Stamping Services” या “Generate e-Stamp Certificate” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अब फॉर्म में अपनी जानकारी भरें जैसे नाम, पता, डॉक्युमेंट का प्रकार (जैसे एफिडेविट, एग्रीमेंट), पिन कोड आदि.
- डॉक्युमेंट के हिसाब से स्टांप पेपर की वैल्यू चुनें (जैसे 10, 50 या 100 रुपये).
- पेमेंट करें नेट बैंकिंग, UPI या कार्ड से.
- भुगतान के बाद आपको स्टांप पेपर का PDF मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या मेल पर मंगवा सकते हैं.
- इसके बाद आप Word या PDF में अपना एफिडेविट या एग्रीमेंट तैयार करें और उसे प्रिंट कर ई-स्टांप पेपर के साथ लगाएं.
- अगर जरूरत हो तो उसे किसी नोटरी से सर्टिफाई भी करवा सकते हैं.
Also Read This: कार्ड भूल गए? घबराएं नहीं, अब बिना कार्ड के भी ATM से निकालें पैसे
इन बातों का रखें ध्यान (Make Rent Agreement Online)
- हमेशा सिर्फ अधिकृत वेबसाइट का ही उपयोग करें.
- राज्य के अनुसार स्टांप ड्यूटी जरूर चेक करें.
- फॉर्म भरते वक्त सही जानकारी दें.
- पेमेंट सुरक्षित माध्यम से करें.
- डॉक्युमेंट को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
- अगर डॉक्युमेंट में नोटरी जरूरी है, तो उसे प्रमाणित जरूर करवाएं.
अब एग्रीमेंट या एफिडेविट बनवाना पहले से कहीं आसान हो गया है. बस कुछ स्टेप्स में आप घर बैठे कानूनी मान्य डॉक्युमेंट तैयार कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि आप किसी भी तरह की जालसाजी से भी बच सकेंगे.
Also Read This: WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, अब लंबी चैट पढ़ने की झंझट खत्म!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें