उत्तराखण्ड के राज्यपाल ने उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा को वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र के लिए मंगलवार, दिनांक 19 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे से विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण, जनपद चमोली में आहुत किया है.

बता दें कि इससे पहले बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुमति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय चतुर्वेदी ने सत्र को लेकर आदेश जारी किया था.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड को डिजिटल युग की मुख्यधारा में लाने की दिशा में बढ़ रही सरकार, होगा क्रांतिकारी बदलाव

कैबिनेट ने मानसून सत्र की तारीख व स्थान तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था. भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से सत्र कराने के लिए मुख्यमंत्री की सहमति के बाद शासन ने आदेश जारी कर दिया था. अब प्रदेश सरकार की ओर से सत्र की तिथि और स्थान तय करने के बाद राज्यपाल की अनुमति से विधानसभा सचिवालय अधिसूचना जारी हो गई है.