IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब चौथे मुकाबले तक पहुंच चुकी है। यह अहम मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है।

चोटिल बशीर की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

इंग्लैंड टीम में स्पिनर शोएब बशीर की जगह लियम डॉसन को शामिल किया गया है। बशीर को लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए डॉसन अब सीधे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। खास बात यह है कि लियम डॉसन करीब 8 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

डॉसन ने अब तक खेले हैं 3 टेस्ट मैच

गौरतलब है कि 35 वर्षीय लियम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाले डॉसन के लिए खुद को साबित करने का यह एक सुनहरा मौका होगा।

अब तक इंग्लैंड की सीरीज में बढ़त

सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में हुआ, जहाँ टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से हराया। इसके बाद तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने फिर बाजी मारी और 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

अब निगाहें मैनचेस्टर टेस्ट पर

चौथे टेस्ट से पहले दोनों टीमों के लिए हालात बेहद अहम हो चले हैं। भारत चाहेगा कि मैनचेस्टर में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ले आए, जबकि इंग्लैंड की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होंगी।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:

जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H