Bihar Weather: जुलाई महीने में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. कभी बारिश का दौर रहता है, तो कभी भीषण गर्मी का प्रकोप. पिछले दिनों लगातार झमाझम बारिश हुई, लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार का अधिकतम तापमान 40°C के पास पहुंच चुका है. आज और कल बिहार में बारिश होने की संभावना कम है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. 

आज का मौसम

आज यानी 22 जुलाई को पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर सहित 27 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, सिवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास सहित दक्षिणी बिहार के 11 जिलों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. इन जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

अभी सताएगी गर्मी

सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी जारी है. सोमवार को सुपौल, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, भागलपुर, बांका सहित कई जिलों के अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिली. तेज धूप की वजह से लोग पसीने से परेशान हैं. यही हाल आज और बुधवार को भी रहेगा. अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

ये भी पढ़े- Bihar Morning News: आज सदन में कई विधेयक पर होगी चर्चा, आज पटना के आईजीआईएमएस में बाल हृदय रोगी को लेकर होगा कार्यक्रम, आज अतिथि शिक्षकों का होगा धरना प्रदर्शन, आज कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…