MP Weather Update: मध्य प्रदेश में थमा बारिश का दौर एक बार फिर से एक्टिव होगा। नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सक्रिय होने के चलते मानसून फिर से स्पीड पकड़ेगा। आज 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश होगी। मानसून टर्फ लाइन भी सक्रिय है। दूसरी ओर 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया (दम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रतिबंध के बाद भी नहीं मान रहे सैलानी: दिगंबर, अमरगढ़ समेत कई झरनो में प्रशासन की सख्ती, दो दिनों में प्रशासन ने पर्यटकों पर की कार्रवाई
इन जिलों में अलर्ट
प्रदेश में पिछले 4 दिनों से धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार एक बार फिर स्पीड पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट ,सिवनी छिंदवाड़ा, पांढुर्णा ,नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा देवास और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
सोमवार को कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। इंदौर में 19 मिमी यानी, पौन इंच बारिश दर्ज की। सिवनी में भी इतनी ही वर्षा हुई। बालाघाट, मलाजखंड, खजुराहो, उमरिया और मंडला में आधा इंच पानी गिरा।
ये भी पढ़ें: नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
अब तक इतनी बारिश
एमपी में इस मानसूनी सीजन में औसत 20.7 इंच वर्षा हो चुकी है, जबकि अब तक 13.2 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.5 इंच बारिश अधिक हो चुकी है। टीकमगढ़, निवाड़ी और श्योपुर में सामान्य से 15 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। ग्वालियर समेत 5 जिलों में 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है। वहीं इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम बारिश हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें