CG Morning News : न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के द्वारा राइज एंड शाइन सीजन 2 का आयोजन आज पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन आज शाम 6 बजे से होगा, जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा शामिल होंगे.

बता दें कि राइज एंड शाइन कार्यक्रम का यह दूसरा सीजन है, पहले सीजन में प्रख्यात कथावाचक जया किशोरी बतौर मोटिवेशनल स्पीकर शामिल हुई थी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे और इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया था. 

CM आज मंत्रालय में करेंगे बैठक 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय, महानदी भवन में बैठक करेंगे. वे सुबह 11:25 बजे नवा रायपुर स्थित महानदी भवन पहुंचेंगे. जहां वे सुबह 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यकालीन कार्य और बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की जा सकती है. 

चैतन्य बघेल को ED करेगी कोर्ट में पेश

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय आज रिमांड अवधि पूरी होने पर आज स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि 18 जुलाई को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उन्हें ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेजा था. 

प्रदेशभर में आज कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी 

छत्तसीगढ़ कांग्रेस आज प्रदेशभर में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. सभी संभागों में चक्काजाम कर विरोध जताया जाएगा. दोपहर 12 बजे से आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत होगी. प्रदेश के सभी संभागों में कांग्रेसी करेंगे प्रमुख सड़कों पर चक्काजाम करेंगे. रायपुर में पूर्व CM भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा. बस्तर में PCC चीफ दीपक बैज तो जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत कमान संभालेंगे. रायपुर जिले में 7 स्थानों पर आर्थिक नाकेबंदी होगी, राम मंदिर के पास वीआईपी रोड के पास नाकेबंदी होगी. विधानसभा रोड सकरी, सांकरा में दिलबाग ढाबा के पास, अभनपुर में मोहन ढाबा के पास, आरंग में रसनी के पास, तिल्दा में दीनदयाल उपाध्याय चौक, खरोरा में आजाद चौक के पास चक्काजाम किया जाएगा.
 

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट 

छत्तीसगढ़ में फिर मानसून अपने तेवर दिखाएगा. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने कल से प्रदेश में बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना जताई है. वहीं कल से 26 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. दक्षिण क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की संभावना है. 

CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम

व्याख्यान व सम्मान समारोह

देशबन्धु प्रतिभा प्रोत्साहन कोष के तत्वावधान में साहित्यकार ललित सुरजन की जयंती पर समकालीन पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर व्याख्यान व सम्मान समारोह, रजबंधा मैदान स्थित मायाराम सुरजन स्मृति भवन ‘लोकायन’ में शाम 4 बजे से.

रुद्राभिषेक

विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.

सहस्त्र जलधारा

श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ, कचना रोड सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़ खम्हारडीह में सहस्त्र जलधारा व पूजन का आयोजन, प्रातः 10 बजे से.

इक्तीसा जाप

जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप, रात्रि 8 से 10 बजे तक.