कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में बाइक का हॉर्न बजाने पर बदमाशों ने गोलियां चला दी। तीन बदमाशों ने पहले फरियादी के घर पर जमकर पत्थरबाजी की और उसके बाद फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों से वारदात में उपयोग एक कट्टा भी बरामद किया है।

ट्रैफिक जाम होने पर बाइक से हॉर्न बजाया

दरअसल ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रवदनी नाका गली नंबर 2 निवासी 28 साल का विवेक शाक्य कल रात पुरानी कलारी तिराहे तक अपनी बाइक से गया था। जहां पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति होने पर उसने अपनी बाइक से हॉर्न बजाया तो उसी मोहल्ले का रहने वाला सौरभ परिहार हॉर्न बजाने को लेकर विवेक से विवाद करने लगा। विवाद होता देख राहगीरों ने दोनों को शांत कराकर रवाना कर दिया। लेकिन जाते-जाते सौरभ विवेक को देख लेने की धमकी देकर चला गया।

देर रात गाली गलौज कर घर में पत्थरबाजी की

विवेक जब घर पर था तब देर रात 11 बजे सौरभ परिहार अपने दो साथी अभिषेक जाटव और शुभम परिहार के साथ विवेक के घर पहुंचा। जहां तीनों ने गाली गलौज कर पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में एक पत्थर विवेक के सिर में लगा तो दूसरा पत्थर उसके चचेरे भाई धर्मवीर के पैर में लगने से चोट आई। जब तीनों को पत्थरबाजी करने से रोकने का प्रयास किया तो सौरभ ने कमर से कट्टा निकालकर हवाई फायर कर दिया और हवाई फायर कर तीनों वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई शुरू

भागते समय तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विवेक और धर्मवीर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। फायरिंग की घटना सुनते ही पुलिस ने तत्काल तीनों बदमाशों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और वारदात में उपयोग कट्टा भी जप्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, गाली गलौज, पत्थरबाजी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H