Bihar Railway News: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु पटना एवं दरभंगा से अहमदाबाद के लिए गाड़ी सं. 09447/09448 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल एवं 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इन क्लोन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया गया है.
ये रही लिस्ट
1. गाड़ी सं. 09447/09448 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (डीडीयू-कानपुर-आगरा फोर्ट-कोटा के रास्ते)- गाड़ी सं. 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल पटना से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
विदित हो कि गाड़ी सं. 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से बुधवार को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 00.30 बजे पटना पहुंचती है. इसी तरह गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल पटना से शुक्रवार को 22.30 बजे खुलकर रविवार को 02.20 बजे अहमदाबाद पहुंचती है.
2. गाड़ी सं. 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-अयोध्या कैंट-लखनऊ-झांसी के रास्ते)- गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनजर लिए गए ब्लॉक के कारण वर्तमान में गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है.
विदित हो कि गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से शुक्रवार को 20.25 बजे खुलकर रविवार को 10.30 बजे दरभंगा पहुंचती है. इसी तरह गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से सोमवार को 03.00 बजे खुलकर मंगलवार को अहमदाबाद के बजाए 16.25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- चन्दन मिश्रा हत्याकांड: 2 शूटरों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, बक्सर के शूटर बलवंत के हाथ और पैर में लगी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें