बॉलीवुड के मशहुर प्लेबैक सिंगर मुकेश (Mukesh) अपने जमाने में अपने गानों से ही फिल्मों को हिट करा देते थे. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के करियर को बनाने में उनका एक बड़ा योगदान था. वहीं, आज 22 जुलाई को उनकी बर्थ एनिवर्सरी हैं. मुकेश (Mukesh) के कई ऐसे गाने हैं जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है.

‘कई बार यूं भी देखा है’
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘रजनीगंधा’ (Rajnigandha) के लिए मुकेश (Mukesh) ने ‘कई बार यूं भी देखा है’ गाने को अपनी आवाज दी थी. इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से नवाजा गया था.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
‘सब कुछ सीखा हमने’
साल 1959 में रिलीज हुई फिल्म ‘अनाड़ी’ (Anadi) का गाना ‘सब कुछ सीखा हमने’ भी लोगों की जबान पर खूब चढ़ गया था. इस गाने के लिए मुकेश को बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दिया गया.
‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’
साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी कभी’ (Kabhi Kabhi) का गाना ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ के लिए मुकेश को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दिया गया. इस गाने में लता मंगेशकर ने मुकेश का साथ दिया था.
‘सबसे बड़ा नादान’
साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘पहचान’ (Pehchaan) के गाने ‘सबसे बड़ा नादान’ के लिए मुकेश को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजा गया.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
‘जय बोलो बेईमान की’
फिल्म ‘बेईमान’ (Be-Imaan) का गाना ‘जय बोलो बेईमान की’ आज भी बहुत मशहूर है. इस गाने के लिए मुकेश को 1972 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिला था.
मुकेश के इन गानों को मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नामांकन
- होठों पर सच्चाई रहती है- 1962
- दोस्त दोस्त ना रहा- 1965
- सावन का महीना- 1968
- बस यही अपराध- 1971
- जाने कहां गए वो दिन- 1972
- कहीं दूर जब दिन ढल जाए- 1972
- इक प्यार का नगमा है- 1973
- मैं ना भूलूंगा- 1975
- इक दिन बिक जाएगा- 1977
- मैं पल दो पल का शायर हूं- 1977
- सुहानी चांदनी रातें- 1978
- चंचल शीतल निरमल कोमल- 1978
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक