Udaipur Files: फिल्म उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विशेष समिति ने 6 बदलावों के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार तक फिल्म की थिएटर रिलीज पर रोक लगा दी है, जब तक याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती।मंत्रालय ने प्रोड्यूसर्स को स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर 6 बदलाव लागू करने के निर्देश दिए हैं।

इनमें नूतन शर्मा के नाम को बदलना, विवादित डायलॉग हटाना और नया डिस्क्लेमर जोड़ना शामिल है। समिति ने डायलॉग मैंने तो वही कहा है जो उनके धर्म ग्रंथ में लिखा है और कुछ अन्य संवादों जैसे बालूची कभी वफादार नहीं होता को हटाने का आदेश दिया। साथ ही, सऊदी अरब स्टाइल की पगड़ी वाले AI-जनरेटेड सीन को संशोधित करने और क्रेडिट्स में कुछ व्यक्तियों के नाम हटाने की सिफारिश की गई है।
क्या है फिल्म का आधार?
उदयपुर फाइल्स जून 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल तेली की हत्या पर आधारित है, जिनकी कथित तौर पर मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने हत्या की थी। आरोपियों ने दावा किया था कि यह हत्या पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट का बदला लेने के लिए थी। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है, और जयपुर की विशेष NIA अदालत में सुनवाई चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट की रोक
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि समिति ने फिल्म की स्क्रीनिंग और याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों के आधार पर बदलावों का आदेश दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से सोमवार के आदेश पर आपत्तियां दर्ज करने को कहा है और अगली सुनवाई गुरुवार को निर्धारित की है। तब तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।यह फिल्म अपनी संवेदनशील विषयवस्तु के कारण शुरू से ही विवादों में रही है। मंत्रालय के बदलावों के बाद अब यह देखना बाकी है कि क्या यह फिल्म निर्धारित समय पर दर्शकों तक पहुंच पाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- दिग्विजय के बयान पर सियासतः BJP बोली- कांग्रेस राज्यसभा नहीं भेज रही, इसलिए जीतू, नकुल, अरुण को रोकने चला सियासी पैंतरा, CONG ने कही यह बात
- रिंग रोड में गड्ढे गिरने से युवक की मौत पर बिफरी कांग्रेस, प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के साथ की मुआवजे की मांग
- Rajasthan News: जयपुर में मांझे से गर्दन कटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत
- फ्रिज में मैट बिछाना पड़ सकता है महंगा, सेहत और बिजली दोनों पर असर
- ‘पीने के पानी जैसी दिक्कतें नहीं दिखतीं, अतिक्रमण पर हर दूसरे दिन याचिका आती है’, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

