Bihar News: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन मात्र 18 मिनट ही सदन चला था. विपक्ष ने पहले भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष आज भी नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में है. बढ़ते अपराध और नकली दवा के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस के नेता एनडीए पर निशाना साध रहे हैं. विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने कहा कि नकली दवा की बात अब जनता जान चुकी है. इसलिए मंत्री जीवेश मिश्रा देर न करें और जल्द ही अपना इस्तीफा दे दें.
पहला अनुपूरक बजट
सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश हुआ. बजट की राशि 57 हजार 946 करोड़ रुपये की है. आज एनडीए सरकार करीब आठ विधेयक पेश करने की तैयारी में है. इनमें बिहार हिन्दू धार्मिक न्याय (संसोधन) विधेयक 2005, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) विधेयक 2025, बिहार भूमिगत पाइप लाइन संशोधन विधेयक 2025, बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक, बिहार नगर पालिका (संशोधन) विधेयक 2025 , कारखाना (बिहार संशोधन) विधेयक 2025 और बिहार पशु प्रजनन विनियम विधेयक 2025 मुख्य हैं.
विपक्षी सदस्य कर रहे हैं हंगामा
बता दें कि बिहार विधानसभा के बाहर विपक्षी सदस्य हंगामा कर रहे है, दरअसल, आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल के सदस्य काला कुर्ता पहनकर विधानसभा पोर्टिको में धरना दे रहे हैं. वहीं, विपक्षी सदस्य मुख्य द्वार पर काला कपड़ा पहन कर प्रदर्शन करने के दौरान सता पक्ष के सदस्यों को भी सदन के अंदर आने से रोक रहे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें