एक्ट्रेस कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म ‘देव डी’ (Dev.D) से किया था. इसी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से हुई थी. इसके बाद साल 2011 में दोनों ने शादी कर लिया था. लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों ने अलग होने का ऐलान किया और साल 2015 में एक-दुसरे से ऑफिशिली तलाक ले लिया था. वहीं, अब हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin) ने तलाक पर खुलकर बात किया है.

बता दें कि अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin) ने बताया कि ‘उनको किसी और के साथ देखना दुखद था. क्योंकि उनकी बहुत ज्यादा याद आती थी. एक समय ऐसा आया था जब लगा कि हम दोनों को एक-दूसरे की जिंदगी से दूर रहना चाहिए.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अब कैसा है दोनों का रिश्ता

एक्ट्रेस कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin) ने आगे बताया कि अब उनके बीच कैसे रिश्ते हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा- मुझे इस रिश्ते से मूव ऑन करने में कुछ साल लगे थे. शुरू में उन्होंने दूरी बनाकर रखी थी. लेकिन अब हमारे बीच चीजें ठीक हैं और हम समय-समय पर एक-दूसरे से मिल लेते हैं.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

साल 2024 में एक्ट्रेस ने की दुसरी शादी

साल 2015 में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से तलाक लेने के बाद साल 2024 में कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin) ने इजराली म्यूजीशियन गाय हर्शबर्ग (Guy Hershberg) से शादी किया था. गाय हर्शबर्ग (Guy Hershberg) से शादी के पहले ही दोनों ने साल 2020 में बेटी सप्पो का स्वागत किया था. दोनों इजराल के एक पेट्रोल पंप पर मिले थे. लंबे समय साथ रहने के बाद दोनों ने बेबी करने का प्लान किया.