चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है, जिसके बाद वे खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इस बैठक में कई नीतियों पर अहम फैसला हो सकता है।
यह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी निवास में आयोजित होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इन फैसलों को जनमानस तक पहुंचाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में लैंड पूलिंग स्कीम को लेकर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया जाएगा। सरकार की ओर से इस योजना के संबंध में गांवों के पंचों और सरपंचों से भी बातचीत कर उनकी राय ली जा चुकी है। आवश्यकता अनुसार इसमें कुछ बदलाव किए जाने की भी संभावना है, जिसमें सबका हित छुपा हो।
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब
- कार चलाकर बीच पटरी पर पहुंच गया नाबालिग: तभी आ गई एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे कर्मी ने फिल्मी स्टाइल में किया कुछ ऐसा कि रुक गई रेल