राइज एंड शाइन के सीजन 2 का आयोजन आज रायपुर के जीई रोड स्थित पं दीनदयाल ऑडिटोरियम में होने जा रहा है. इस सीजन को खास बनाने के लिए मंच पर मौजूद होंगे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा. कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे से शुरू होगा. 

आज का कार्यक्रम

इस कार्यक्रम की शुरुआत एक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के उद्घाटन के साथ होगी, जिसका शुभारंभ न्यूज़24 एमपीसीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन करेंगे. उनके साथ रिषभ चाजेड़, योगेश बाफना, नवीन डूगर, विवेक जैन, राहुल नाहर, कलश नाहर, प्रतीक जैन और दीपेश पुगलिया मौजूद होंगे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का मंच पर स्वागत किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मशहूर अभिनेता और मोटिवेशनल स्पीकर आशुतोष राणा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. वहीं मंच पर अतिथियों का स्वागत नमित जैन (चेयरमैन), अमित जैन (डायरेक्टर), मनोज सिंह बघेल (एडिटोरियल डायरेक्टर), आशीष तिवारी (रेजिडेंट एडिटर), वैभव शिव पांडे (पॉलिटिकल एडिटर) और अमित शिंदे (रीजनल सेल्स हेड) करेंगे.

अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के बाद न्यूज 24 सीजी/एमपी और लल्लूराम डॉट कॉम के एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे. इसके बाद डॉ. रमन सिंह और आशुतोष राणा द्वारा कार्यक्रम के प्रायोजकों का सम्मान किया गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का चैयरमैन नामित जैन द्वारा विशेष सम्मान किया जाएगा. इसके बाद सबसे प्रेरणादायक क्षण में आशुतोष राणा ने एक मोटिवेशनल सेशन को संबोधित करेंगे. मंच का संचालन कंसल्टिंग एडिटर संदीप अखिल करेंगे. यह कारवां रात 9 बजे तक जारी रहेगा.

बता दें कि राइज एंड शाइन कार्यक्रम का यह दूसरा सीजन है, पहले सीजन में प्रख्यात कथावाचक जया किशोरी बतौर मोटिवेशनल स्पीकर शामिल हुई थी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे और इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया था. 

न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के इस आयोजन में अष्टविनायक रिटेलर्स, हिंदुस्तान समूह, सुमीत ज्वैलर्स और आईएसबीएम विश्वविद्यालय, एनटीपीसी, स्काई टीएमटी, बालाजी बिल्डर्स, नवकार ज्वैलर्स, निर्माण टीएमटी, पान पराग, रजत बिल्डर्स, शंकराचार्य कॉलेज, बाल्को मेडिकल सेंटर, उर्मिला मेमोरियल अस्पताल, नारायण हेल्थ और वी केयर हॉस्पिटल, न्यू भारत स्वीट्स, व्यास ट्रैवल, शूरवीर टीएमटी, 94.3 माय एफएम, सीपीएस स्कूल, पिंडबलूची, बालाजी स्कूल, कार्डिनल स्कूल, खाटू श्याम ज्योतिष केंद्र, वचन और रिप्ले, हर्ष मीडिया आउटडोर एलइडी पार्टनर, भगवती इंडस्ट्रीज (ख़ुशी आयल) सहयोगी हैं.