Rajasthan News: राजपाल हरिभाऊ बागडे 23 एवं 24 जुलाई को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल बुधवार सुबह 9:20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर सुबह 9:55 बजे लूणी स्थित ग्राम खेजड़ली पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल शहीद स्थल, मंदिर एवं पौधरोपण स्थल का अवलोकन करेंगे।

राज्यपाल सुबह 10:45 बजे एमबीएम विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम पहुंचकर सुबह 11 बजे एमबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल दोपहर 2:30 बजे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंचकर पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे गुरुवार सुबह 8:15 बजे सड़क मार्ग से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
कुल 717 उपाधियां देंगे, इनमें 16 को मिलेगा गोल्ड मेडल
एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता बागड़े करेंगे। दीक्षांत समारोह संयोजक प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट 1-राज इंजीनियरिंग रेजिमेंट एनसीसी की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कुल 717 स्नातक उपाधियां मिलेगी जिसमें 32 बी आर्किटेक्कर और 30 एमसीए की है। वहीं 117 स्नातकोत्तर उपाधियां दी जाएगी। इसके साथ ही 07 पीएचडी की उपाधि दी जाएगी और 16 को गोल्ड मेडल मिलेगा। इनमें 12 छात्र इंजीनियरिंग स्नातक, 01 छात्र आर्किटेक्चर स्नातक, 02 एमसीए के और 01 इंजीनियरिंग में पीजी के है।
पढ़ें ये खबरें
- आर्थिक नाकेबंदी के दौरान भीड़े कांग्रेसी नेता : सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस, भाजपा ने ली चुटकी, देखें Video …
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब