सोहराब आलम, मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर एक बार फिर से असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए उसपर पत्थर बाजी की है। यह घटना सेमरा और सुगौली स्टेशन के बीच स्थित परसा गांव के पास हुई। इस हमले में ट्रेन की C-6 बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

गनीमत रही कि इस वारदात में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और यात्रियों को कोई चोट नहीं पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट के कमांडर भारत प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिरासत में लिए गए थे तीन युवक

गौरतलब है कि इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में तीन युवकों को इस जुर्म में हिरासत में लिया गया था। इसके बावजूद एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर हमला कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें- Human Trafficking: बेंगलुरु बोलकर पश्चिम बंगाल से बिहार लाई जा रही थी 56 युवतियां, सभी के हाथ पर लिखा था सीट नंबर, महिला और पुरुष गिरफ्तार