BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 22 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

SIR के दौरान चौंकाने वाला खुलासा

बिहार में SIR (Special Summary Revision) को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। आयोग द्वारा अब तक की गई समीक्षा में सामने आया है कि 18 लाख मृतकों के नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज हैं। वहीं, 7 लाख वोटर ऐसे पाए गए, जिनके नाम दो जगहों पर दर्ज हैं, यानी वे डुप्लीकेट वोटर हैं। पढ़ें पूरी खबर…..

वंदे भारत ट्रेन पर हमला

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर एक बार फिर से असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए उसपर पत्थर बाजी की है। यह घटना सेमरा और सुगौली स्टेशन के बीच स्थित परसा गांव के पास हुई। इस हमले में ट्रेन की C-6 बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पढ़ें पूरी खबर…..

सीएम नीतीश अगले उपराष्ट्रपति!

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि, नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बन जाएं तो बहुत अच्छा होगा। बिहार के लिए… सौभाग्य की बात होगी। वहीं, जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि, नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनेंगे। बिहार के सीएम हैं। आगे भी रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर…..

हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन

बिहार विधानसभा में आज मंगलवार मानसून सत्र के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर को लोकतंत्र विरोधी करार देते हुए इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की। विपक्ष के बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़े पूरी खबर…..

रक्सौल स्टेशन पर CBI की छापेमारी

रक्सौल स्टेशन पर सीबीआइ ने आज रेड किया है। इस रेड में रक्सौल जंक्शन के वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद एवं पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की इस कार्रवाई से रक्सौल स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पार्सल बुकिंग में हेरफेर करने के लिए वाणिज्य अधीक्षक ने 90 हजार रुपया की डिमांड किया था। पढ़ें पूरी खबर…..

SIR के खिलाफ विपक्ष का ‘काला’ प्रदर्शन

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। राजद, कांग्रेस और माले के विधायक आज काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य, बढ़ते अपराध को लेकर विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। बेल बजने के बावजूद सभी विधायक प्रदर्शन करते रहे। जमीन पर बैठकर सभी विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पढ़ें पूरी खबर…….

ये भी पढ़ें- पटना से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं खान सर, यह पार्टी दे रही है मौका!

चंदन मिश्रा हत्याकांड के शूटरों की पुलिस से मुठभेड़

राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में बीते 17 जुलाई को हुए गैंगेस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह भोजपुर जिले में बिहार एसटीफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 शूटरों, बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह को घायल कर दिया। इस दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार को भी हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…..

बंगाल से बिहार लाई जा रही 56 युवतियों का रेस्क्यू

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने पटना कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। ये सभी युवतियां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली हैं। रेस्क्यू की गई युवतियों की उम्र 18 से 31 वर्ष के बीच है। पढ़ें पूरी खबर…….

डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत

बिहार के खगड़िया जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा चौथम थाना क्षेत्र के कंकड़ कुड़िया बहियार में हुआ। सोमवार को चारों बच्चे पानी भरे एक गड्ढे में नहाने गए थे, जहां गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे सभी डूब गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

ये भी पढ़ें- विपक्ष का काला जादू फेल? मंगल के दिन अमंगल पर मंत्री नितिन नवीन का कटाक्ष, कहा- उन्हें रास नहीं आ रहा…